रूपेन्द्रपाल को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा

करीब एक वर्ष पूर्व कस्बे के भौजलाई चौराहे हुई गोलीबारी तथा गनोड़ा के शराब ठेके पर गोलीबारी में राकेश जाट की हत्या करने के मामले में प्रोडक्शन वारंट के तहत गिरफ्तार आरोपी रूपेन्द्रपालसिंह उर्फ विक्कीसिंह को न्यायालय में पेश किया गया, जहां न्यायाधीश ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिये।
प्रकरण के जांच अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक नितेश आर्य ने बताया कि गनोड़ा के राकेश जाट हत्याकाण्ड में गिरफ्तार आरोपी रूपेन्द्रपालसिंह उर्फ विक्कीसिंह पुत्र हुकुमसिंह रावणा राजपूत निवासी सांवराद को डीडवाना जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर सुजानगढ़ लाया गया था, जिसे बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां न्यायाधीश ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here