
स्थानीय बस स्टेण्ड के पास वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जांगीड़ हॉस्पीटल का शुभारम्भ हुआ। डॉ. एस एन जांगीड़ व उनकी धर्मपत्नी डा.नीलम जांगीड़ ने गणेश पूजन के साथ हॉस्पीटल का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में शहर के प्रतिष्ठित लोगों ने डॉ. जागीड़ को हॉस्पीटल का शुभारम्भ करने पर बधाईयां दी।
जांगीड़ समाज के पदाधिकारियों ने डॉ. जांगीड़ व उनकी धर्मपत्नी नीलम जांगीड़ का स्वागत करते हुए अभिनन्दन पत्र भेंट कर चिकित्सा क्षेत्र में लोगो की गई सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि चिकित्सा क्षेत्र में डॉ. जांगीड़ ने सहयोग व सेवा का जज्बा रखकर रह समाज के लोगो को चिकित्सा सेवा दी है वह सराहनीय है। इस अवसर पर गजानन्द जांगीड़, डॉ. सी आर सेठिया, डॉ. मधुसुदन शर्मा, सुभाष बेदी, मदनलाल इंदौरिया, भंवरलाल इंदौरिया, नथमल इंदौरिया, ऋषिराज इंदौरिया सहित सरकारी अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ व चिकित्सकों ने डॉ. जांगीड़ को शुभकामनाएं दी।