मांगपत्र गायब करने पर किया रोष व्यक्त

कस्बे के वरिष्ठ नागरिक पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष हाजी गुलाम सदीक छींपा, ब्लॉक कांग्रेस के कोषाध्यक्ष सत्यनारायण खाखोलिया, राजस्थान पेंशनर समाज के पूर्व सचिव नरसाराम फलवाडिय़ा ने मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित कर सुजला जिला बनाने के मांग की सरकारी तंत्र द्वारा उपेक्षा करने तथा पूर्व में भेजे गये मांगपत्रों को गायब करने को गम्भीर बताते हुए सरकारी विभागों की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाया है।

वरिष्ठ नागरिकों ने अपने पत्र में पूर्व में भेजे गये मांगपत्रों का दिनांक वार ब्यौरा देते हुए लिखा है कि क्षेत्र की विभिन्न संस्थाओं द्वारा लम्बे से समय से मांगपत्र भेजकर सुजला जिला बनाने की मांग की जा रही है, लेकिन राज्य सरकार द्वारा जिला बनाने के लिए बनाई गई समिति के पास राज्य के 13 शहरों को जिला बनाने के प्रस्ताव हैं, परन्तु सुजानगढ़ का नाम नहीं है। पत्र में खेद व्यक्त किया गया है कि जिला बने या ना बने परन्तु क्षेत्र की अनेक संस्थाओं द्वारा विभिन्न स्तरों पर पत्राचार किये जाने के बाद भी सूची में
सुजानगढ़ का नाम नहीं आने से क्षेत्र की जनता में भारी रोष है, जिसका प्रभाव आगामी विधानसभा चुनावों में सामने आने की चेतावनी पत्र में दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here