कस्बे के अगुणा बाजारा स्थित लक्ष्मीनाथ जी के मन्दिर के नीचे बाबा रामदेव के पंतजलि योगपीठ के आयुर्वेदिक कॉस्मेटिक सामान की श्रीसिद्धी गणेश एजेन्सी का शुभारम्भ बुधवार को हुआ। पंडित शशिकान्त शर्मा के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मुकुल मिश्रा ने सम्पुर्ण रीतिरिवाज के साथ पूजा-अर्चना की। मुकुल मिश्रा ने बताया कि एजेन्सी द्वारा बाबा रामदेव के पतंजलि योगपीठ द्वारा निर्मित कॉस्मेटिक एवं जनरल सामान का उचित दरों पर विक्रय किया जायेगा। मिश्रा ने बताया कि बाजार में बिकने वाले कॉस्मेटिक सामान की तुलना में पतंजलि योगपीठ के कॉस्मेटिक व जनरल सामान नुकसानदेह नहीं हैं।
प्रतिष्ठान में पतंजलि योगपीठ द्वारा निर्मित आटा, साबुन, शैम्पू, टूथपेस्ट, सहित अनेक प्रकार के जनरल एवं कॉस्मेटिक सामान उपलब्ध है। नूतन प्रतिष्ठान के शुभारम्भ के अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार चण्डीप्रसाद मिश्रा, एड. सुरेन्द्र मिश्रा, पार्षद पवन चितलांगिया, कांस्टेबल गिरधारी दूधवाल, अली खां, राजेश मिश्रा, अनिल मिश्रा, कालीचरण भोजक, बबलू मिश्रा सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे।