निर्जला एकादशी के पावन अवसर पर कस्बे में अनेक धार्मिक आयोजन हुए। स्थानीय गांधी चौक में व्यापारियों द्वारा राहगीरों को ठण्डा शरबत पिलाया गया तथा ठण्डे तरबूज खिलाये गये। इस आयोजन को सफल बनाने में किशोर माखिजा, मुरलीधर माखिजा, गोपाल यादव, नानूराम सिकलीगर, गिद्दू, रवि, दिनेश नाई, ताराचन्द, विष्णु महाराज आदि ने अपनी सेवायें दी। इसी प्रकार लाडनूं बस स्टैण्ड पर जगदीश भार्गव, मनसुख माली, सागरमल माली, भंवरलाल भार्गव, अजीतसिंह आदि ने बसों में यात्रा करने वाली सवारियों तथा राहगीरों को शरबत पिलाया।