
भीषण गर्मी में पानी की किल्लत आमजन की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों पर भारी पड़ रही है। वृत क्षेत्र के साण्डवा थाने में पानी की किल्लत से परेशान पुलिस कर्मियों ने अनेक बार जलदाय विभाग से पेयजल सप्लाई सुचारू करने का निवेदन किया, लेकिन विभाग के अधिकारियों ने कोई सुनाई नहीं की। जिसके परिणाम स्वरूप थाने के पुलिस कर्मियों को नहाने और शौच के लिए जाने तथा अन्य दैनिक क्रियाकलापों को पूरा करने के लिए पानी की कमी का भारी सामना करना पड़ रहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार विगत करीब 20-25 दिनों से थाने में पानी की आपूर्ति नहीं होने के कारण पुलिसकर्मियों को बुंद-बुंद पानी के लिए मोहताज होना पड़ रहा है तथा अपने लिए एवं आने वाले फरियादियों के लिए पानी की खातिर घर-घर भटकना पड़ रहा है।