वृत क्षेत्र के साण्डवा थाने में दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार चिन्नादेवी पुत्री पुसाराम प्रजापत निवासी सुजानगढ़ हाल लालगढ़ ने जरिये इस्तगासे के रिपोर्ट दी कि मेरी शादी 6 वर्ष पूर्व कालूराम प्रजापत निवासी सुजानगढ़ के साथ हुई थी।
शादी के बाद से ही पति कालूराम, अमराराम, आचूकी, छगनलाल, सुमन सभी जाति प्रजापत निवासीगण सुजानगढ़ एवं सम्पतदेवी निवासी कसुम्बी ने कम दहेज लाने की बात को लेकर तंग परेशान करना शुरू कर दिया और स्त्रीधन हड़प कर घर से निकाल दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।