गोली लगने से एक की मृत्यु, आरोपी फरार

तहसील के गांव मगरासर में गोली लगने से एक व्यक्ति घायल हो गया, जिससे गम्भीरावस्था में जयपुर रैफर किया गया है। लेकिन घायल अमरसिंह की जयपुर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। साण्डवा थाना प्रभारी करणाराम लीलर के अनुसार मंगलवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे आरोपी महेन्द्रसिंह पुत्र प्रहलादसिंह जाति राजपूत उम्र 20-22 वर्ष निवासी मगरासर शराब के नशे द्युत होकर गांव के ही किसी बावरी की ढ़ाणी से लोडेड टोपीदार बंदूक लेकर खेतों की तरफ गया।

जहां खेत में काम कर रहे अमरसिंह पुत्र प्रेमसिंह राजपूत उम्र 45 वर्ष निवासी मगरासर ने उसे बन्दूक लेकर जाने से रोका तो आरोपी ने फायर कर दिया। जिससे गोली अमरसिंह की सिर में सामने से लगकर पीछे की ओर पार हो गई थी। अमरसिंह को घायलावस्था में ईलाज के लिए सुजानगढ़ चिकित्सालय में लाया गया। घायल की गम्भीरावस्था को देखते हुए उसे जयपुर रैफर कर दिया गया लेकिन जयपुर ले जाते समय रास्ते में ही अमरसिंह की मौत हो गई। थाना प्रभारी करणाराम ने बताया कि आरोपी को पकडऩे के लिए नाकाबंदी करवाई गई है तथा आरोपी की तलाश में टीमें भेजी गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि अमरसिंह और आरोपी के मध्य किसी प्रकार की कोई रंजिश नहीं थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here