छींपा को हराकर सुजला बनी चैम्पियन

सुजला क्रिकेट क्लब ने छींपा क्रिकेट क्लब को 15 रनों से पराजित कर स्थानीय होली धोरा के खन्ना खेल मैदान में रात्रीकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता दादा कायम खां कप 2012 का खिताब अपने नाम कर लिया। सुजला क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 95 रन बनाये, जिनके जवाब में छींपा क्रिकेट क्लब 80 रन बनाकर ही ढ़ेर हो गई। प्रतियोगिता के समापन पर आयोजित समारोह के अतिथि सबीर खां लाडवाण, रफीक खां फतनाण, पार्षद बाबूलाल कुलदीप, पार्षद महबूब व्यापारी, इकबाल खां, युनूस खां ने विजेता टीम को 21 हजार रूपये नगद एवं चमचमाती ट्रॉफी प्रदान की तथा उपविजेता टीम को 11 हजार रूपये नगद एवं ट्रॉफी भेंट की।

मैन ऑफ द मैच के पुरूस्कार से रमेश को नवाजा गया तथा मैन ऑफ द सीरीज का पुरूस्कार इमरान को दिया गया। फाइनल मुकाबले का आंखो देखा हाल मो. सफी एवं मो. सलाम खीची ने सुनाया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में रज्जाक खां, शाहिद खां, इमरान खां, मजीद खां धोलिया, रफीक खां, साजिद खां, इमरान द्रविड़, मेहताब खां, अयूब खां, सतार खां, मनसब खां, इमरान मास्टर, गुलजार मास्टर, श्रवणदास, आरीफ खां, मो. सफी, सलीम कैफ, गुलजार मास्टर, बाबर, शाहरूख, मो. अली, इमरान मास्टर, श्रवणदास सहित अनेक कार्यकर्ता जुटे हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here