दुर्गा, बीकानेर और रॉयल्स जीते

स्थानीय होली धोरा के खन्ना खेल मैदान में रात्रीकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता दादा कायम खां कप 2012 की पांचवी रात्री में खेले गये मैचों में दुर्गा क्रिकेट क्लब लाडनूं, बीकानेर क्रिकेट क्लब तथा राजस्थान रॉयल्स क्रिकेट क्लब विजयी रही। शनिवार रात्री को खेले गये पहले मुकाबले में ईलाका क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 85 रन बनाये, जिसके जवाब में दुर्गा क्रिकेट क्लब लाडनूं ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। 49 रन बनाने तथा तीन विकेट चटकने राकेश को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।

दूसरा मैच बीकानेर क्रिकेट क्लब और केजीएन क्रिकेट क्लब के मध्य खेला गया। जिसमें केजीएन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 105 रन बनाये, जिसके जवाब में बीकानेर क्रिकेट क्लब ने मात्र चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। 56 रन बनाने वाले अजीत को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। तीसरा मैच होली धोरा क्रिकेट क्लब और राजस्थान रॉयल्स के मध्य खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए होली धोरा क्रिकेट क्लब मात्र 63 रन पर ही ढ़ेर हो गई, जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने सात विकेट बचाते हुए जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच अली अकबर को घोषित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here