स्थानीय होली धोरा के खन्ना खेल मैदान में रात्रीकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता दादा कायम खां कप 2012 की चौथी रात्री में खेले गये मैचों में दबंग लाडनूं और कुरैशी बी टीम विजयी रही। प्रतियोगिता की चौथी रात्री को हुए पहले मैच में पी.जी. सुजानगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 112 रन बनाये जिसके जवाब में दबंग लाडनूं ने सात विकेट बचाते हुए लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। इस मैच में मैन ऑफ द मैच प्रदीप रहे। दूसरे मैच में कुरैशी बी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 105 रन बनाये, जिसके जवाब मे खान द्वितीय मात्र 65 रन पर ही ढ़ेर हो गई। मैन ऑफ द मैच शाहरूख रहे।