महावीर मोदी द्वारा यात्रियों को पिलाया जा रहा ठण्डा एवं मीठा पेयजल

भयंकर गर्मी के इस मौसम में रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए मीठा एवं ठण्डा पेयजल कस्बे के सेवाभावी व्यक्तियों द्वारा उपलब्ध करवाया जा रहा है। भीषण गर्मी के इस दौर में लम्बी दूरी की यात्रा कर अपने गंतव्य को जाने वाले एवं सालासर बालाजी एवं अन्य पर्यटकीय स्थानों के भ्रमण के लिए आने वाले यात्रियों को ठण्डा एवं मीठा पेयजल कस्बे के सेवा भावी महावीर मोदी के सौजन्य से पिलाया जा रहा है। इस पुनीत कार्य में साबिर अहमद भाटी, शेर मोहम्मद लीलगर, नारायण बेदी, राजा खान कायमखानी, सत्यनारायण खाखोलिया अपना सहयोग दे रहे हैं।

मोदी ने बताया कि गर्मी के इस मौसम को देखते हुए दूर-दराज से आने वाले यात्रियों के लिए गत 28 मई से ठण्डे एवं मीठे पानी पिलाने का पुनीत कार्य शुरू किया गया है, जो आगामी एक महीने तक और जारी रखने का प्रयास किया जायेगा। मोदी ने बताया कि सालासर बालाजी के दर्शन कर यात्री अपनी गाड़ी के समय से काफी पहले आ जाते हैं और पेयजल के लिए भटकते हैं, उनकी इस समस्या को ध्यान में रखते हुए इस कार्य को स्वप्रेरणा से शुरू किया है। मोदी ने बताया कि दोपहर 12 बजे से शाम पांच बजे तक करीब 800 लीटर पानी रोज यात्रियों को पिलाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here