निकटवर्ती कस्बे छापर के रतनगढ़ तिराहे पर बारात की बस के पलट जाने से उसमें सवार करीब 25 बारातियों के चोटें लगी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार रविवार को रतनगढ़ तहसील के नुआं गांव से बारात बीदासर के पास स्थित नाईयों की ढ़ाणी में आई थी। रविवार रात्री को बारात के वापस जाते समय रतनगढ़ तिराहे पर बस के पलट जाने से उसमें सवार बारातियों के हल्की चोटें आई। चोटग्रस्त बारातियों में दो को गम्भीरावस्था में बीकानेर रैफर किया गया है। पुलिस को हादसे की सूचना जगदीश प्रसाद पुत्र बिरदीचन्द प्रजापत निवासी नुआं तहसील रतनगढ़ ने दी।