पूर्व शिक्षामंत्री मा.भंवरलाल मेघवाल ने भ्रुण हत्या को जघन्य अपराध कहा

क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व शिक्षामंत्री मा.भंवरलाल मेघवाल ने भ्रुण हत्या को जघन्य अपराध बताते हुए कहा कि बालक-बालिकाओं में फर्क न समझते हुए बालिकाओं को शिक्षा की ओर अग्रसर करने का आह्वान किया। मेघवाल शनिवार को निकटवर्ती ग्राम देवाणी की राजकीय माध्यमिक विद्यालय के नवक्रमोन्नत पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ग्रामीणो को सम्बोधित कर रहे थे। मेघवाल ने कहा कि हाल ही में की गई जनगणना में महिलाओ- पुरूष के अनुपात दस प्रतिशत महिलाएं कम है।

इस आने वाले समय में महिलाओं की तादाद कम होने से एक बड़ी चुनौती बन सकती है इस लिए भ्रुण हत्या पर अंकुश लगाना सभी सामाजिक लोगो का दायित्व है। उन्होने कहा कि उनके तीन वर्ष शिक्षामंत्री के कार्यकाल के दौरान शिक्षा जगत में अनेक नये आयाम स्थापित कर क्षेत्र में 51 माध्यमिक स्कूलो में क्रमोन्नत किये है। जो अपने आप में बड़ी उपलब्धि है। नवक्रमोन्नत देवाणी विद्यालय में आस पास के क्षेत्र की बालिकाओं को अन्यंत्र नही जाना पड़ेगा। उन्होने शिक्षा के अलावा मुख्य मंत्री द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बीपीएल परिवार व अनुसूचित जाति वर्ग के लोगो के लिए अपना खेत अपना काम योजना के तहत एक लाख पच्चास हजार रूपये सरकार द्वारा दिये जा रहे है।

इसी प्रकार मुख्य मंत्री नि:शुल्क दवा वितरण योजना व मुख्यमंत्री आवास योजना की तारिफ करते हुए इस योजना का अधिकाधिक लाभ ले। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व प्रधान पुसाराम गोदारा ने राज्य सरकार की कल्याण कारी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि गांव, गरीब, किसान के प्रति संवेदन शील होकर उनके उत्थान पर प्रयासरत है सरकार। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भंवरलाल पुजारी ने पूर्व शिक्षामंत्री मा.भंवरलाल मेघवाल के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए शिक्षा क्षेत्र में समानीकरण , एक ीकरण, पदौन्नति व शिक्षको की भर्ती जैसे कार्यो प्रदेश के लिए अनुकरणीय रहेगे। इसी विद्यालय के सेवानिवृत शिक्षक मेघराज मेघवाल का विद्यालय परिवार द्वारा एवं पूर्व मंत्री मा.भंवरलाल मेघवाल द्वारा अभिनन्दन पत्र , शॉल, साफा व फुलमालाओं से लादकर सम्मान किया। इससे पूर्व में पूर्व मंत्री मा.भंवरलाल मेघवाल का ग्रामीणो ने गाजे बाजे से जोरदार स्वागत किया।

इस अवसर पर रतनगढ प्रधान श्रीमति संतोष तालणिया, रतनगढ देहात कांग्रेस अध्यक्ष कन्हैयालाल मेघवाल, श्यामसुन्दर शर्मा, दीपाराम सारण, धमेन्द्र किलका, खींवाराम मेहरड़ा , बिरमाराम नायक, अन्नाराम मेघवाल, खीवाराम जाट, सुरजाराम बिरड़ा, क्षेत्रीय वन अधिकारी सुरतसिह पूनियां, धर्मचंद सोनी, हंसराज छापोला, गंगाराम गोदारा, उपपुलिस अधीक्षक नितेश आर्य, छापर थानाप्रभारी सत्येन्द्र, नायब तहसीलदार सुभाष चौधरी सहित अनेक लोग उपस्थित थे। प्रधानाध्यापक लूणाराम ने आगन्तुक अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here