
वृत क्षेत्र की सालासर पुलिस ने बोलेरो चोरी के मामले में एक जने को प्रोडक्शन वारंट के जरिये गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार जयपुर पुलिस द्वारा किसी मुकदमें की तारिख पेशी पर लाये गये आरोपी महेन्द्र कुमार पुत्र शम्भूदयाल माली उम्र 22 वर्ष विासी मिश्रा की ढ़ाणी, प्रागपुरा, जयपुर ग्रामीण को वर्ष 2010 के बोलेरो चोरी के मामले में प्रोडक्शन वारंट के जरिये गिरफ्तार किया है।