कायमखानी समाज के अग्रपुरूष दादा कायम खां के 676 वें दिवस पर कस्बे के युवा कायमखानी मंच द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़चढ़कर कर रक्तदान किया। लॉयन्स चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित ब्लड बैंक में आयोजित शिविर में थाना प्रभारी सीआई रामप्रताप विश्नोई, मो. बिलाल ईंयारा वाले, हरिओम टाक, इमरान खां फतनाण, अयूब खां, रज्जाक खां, खालिद सब्जी फरोश, हबीब खां सहित 70 युवाओं ने रक्तदान कर दादा कायमखां को खिराजे-अकीदत पेश किया।
पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल, बुद्धिप्रकाश सोनी, हाजी शम्सूद्दीन स्नेही, सांवरमल अग्रवाल, वैद्य भंवरलाल शर्मा, शैलेन्द्र लाटा, डा. मधुसूदन शर्मा, सुरेन्द्र भार्गव ने शिविर का अवलोकन किया। शिविर संयोजक शाकिर खान बेसवा, मजीद खां धोलिया, शाहिद खान हासमखानी, इमरान खान चांदखानी, प्रेम जोशी, आकिब खान, अमजद खान दौलतखानी, मास्टर मुराद खां, अब्दूल अजीज धोलिया, मनवर खां ताजनाण, महफूज खां (काका), मनसब खां, खलील भाटी, शरीफ खां लाडवाण, सैजू खां, इमरान खां, मुराद खां हाथीखानी, नूर मोहम्मद कायमखानी, आरीफ खां सहित अनेक युवाओं ने शिविर को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।
बालाजी नर्सिंग प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षुओं ने भी शिविर में अपनी सेवायें दी। ब्लड बैंक प्रभारी डा. एन.एम. व्यास, दानाराम सेवदा, हिम्मतसिंह, निलेश, योगेन्द्रसिंह ने रक्त संग्रहण का कार्य किया। शिविर के शुभारम्भ पर उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए शिविर संयोजक शाकिर खान बेसवा ने कहा कि दादा कायम खां कायमखानी समाज के अग्रपुरूष थे, जिनकी वीरता एवं बहाूदरी से कायमखानी समाज अपने आपको गौरवान्वित महसूस करता है। बेसवा ने दादा कायमखां के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके बताये रास्ते पर चलने का युवा पीढ़ी से आह्वान किया।