
स्थानीय चापटिया स्थित मोक्षधाम में माली समाज द्वारा पक्षियों के लिए परिण्डे लगाये गये। इस अवसर पर उपस्थितजनों ने रोजाना आकर परिण्डो में पानी डालने और पक्षियों को दाना डालने का संकल्प लिया। इस अवसर पर आगामी बरसात के दिनों में मोक्षधाम में अधिक से अधिक पौद्ये लगाकर इसे बगीचे का स्वरूप देने का प्रयास करने का संकल्प लिया। सूर्य भगवान मन्दिर माली समाज के अध्यक्ष विक्रमसिंह चोबदार, उपाध्यक्ष अमरचन्द भाटी, खुबाराम भाटी, गुलाबचन्द खडोलिया, ओमप्रकाश खडोलिया, बाबूलाल कारोडिय़ा, मालचन्द बागड़ी, भरत पंवार, रामचन्द्र टाक, गिरधारी टाक, नोरतन बागड़ी, सुरजमल पंवार, गिरधारीलाल टाक सहित अनेक लोगों ने परिण्डे लगाकर उनमें रोज पानी डालने और पक्षियों को दाना डालने का संकल्प लिया।