शेर ए पंजाब होटल पर दबिश देकर 14 बीयर , 38 पव्वे देशी शराब व 30 पव्वे अंग्रेजी शराब के बरामद

आबकारी के बीकानेर जोन के अतिरिक्त आयुक्त नथमल के निर्देशानुसार आबकारी निरीक्षक रामेश्वरलाल ने कार्रवाई करते हुए सुजानगढ तहसील के ग्राम कानूता व मूंदड़ा में निर्धारित समय के बाद शराब की विक्री करने व मूल्य से अधिक पैसे लेने पर विभागीय कार्यवाही की जायेगी। रामेश्वरलाल ने बताया कि कानूता में बीयर 17 रूपये अधिक लेने व मूंदड़ा में 7 रूपये अधिक लेने व आठ बजे बाद शराब की विक्री करने व अनुज्ञा पत्र की शर्तो की पालना नही करने पर आबकारी की धारा 58 के तहत कार्यवाही की जायेगी। इसी प्रकार मेगा हाइवे के पास चैनपुरा गांव में शेर ए पंजाब होटल पर दबिश देकर 14 बीयर , 38 पव्वे देशी शराब व 30 पव्वे अंग्रेजी शराब के बरामद किए है। होटल मालिक मौका पाकर फरार हो गये। आबकारी पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर होटल मालिक की तलाश शुरू कर दी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here