मारपीट के दो मामले दर्ज

वृत क्षेत्र के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मारपीट के अलग-अलग मामले दर्ज हुए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार  सुजानगढ़ पुलिस थाने में पवनसिंह पुत्र विजयसिंह राजपूत निवासी सुजानगढ़ ने सरकारी अस्पताल में पर्चा बयान दिया कि रविवार को मूनलाइट सिनेमा हॉल में वह अमित व विजय शर्मा के साथ फिल्म देख रहा था।

कुर्सी के पैर लगाने से मना किया तो उसके पीछे की सीट पर बैठे रोशन मणियार, मोनू खां, बाबू खां पुत्र मुराद खां, अली, सद्दाम निवासीगण सुजानगढ़ ने मारपीट की। इसी प्रकार साण्डवा थाने में कोझाराम पुत्र पुरखाराम मेघवाल निवासी जोगलसर हाल ढ़ाणी नोहडिय़ा ने रिपोर्ट दी कि सोमवार सुबह वह अपने खेत जा रहा था कि रास्ते में गणपतराम, पूसाराम, छोटूराम, सुण्डाराम, खुमाराम, कैलाश, विनोद सभी जाति मेघवाल ने मारपीट कर चोटें पंहूचाई। पुलिस ने दोनो मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here