स्थानीय बाल भारती विद्यापीठ बालिका माध्यमिक विद्यालय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया गया। कस्बे के लुहारा गाडा स्थित सीताराम कॉलोनी के पीछे स्थित नवनिर्मित विद्यालय भवन में पूर्व रात्री को संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र, छात्रायें, अभिभावक एवं गणमान्यजन उपस्थित हुए। गुरूवार को नवनिर्मित भवन में प्रवेश के बाद पूर्णाहुति व सरस्वती पूजन आदि मांगलिक कार्य पूर्ण विधिविधान के साथ वैदिक मंत्रोच्चारण के मध्य विद्वान पण्डितजनों द्वारा सम्पन्न करवाये गये।
इस अवसर पर संस्था संरक्षक लक्ष्मणराम खिलेरी, व्यवस्थापक नोपाराम मण्डा, उ. मा. प्रधानाचार्य बंशीधर यादव, मा. प्रधानाचार्य महेन्द्र देवल, बालिका माध्यमिक प्रधानाचार्या सुनीता शर्मा, उ. प्रा. प्रधानाध्यापक शान्तिलाल शर्मा, प्रा. प्रधानाध्यापक रामलाल चौहान, अध्यापक नरेन्द्रसिंह, विक्रमसिंह, विनोद डूंखवाल, कृष्णगोपाल शर्मा, महेन्द्र महला, अध्यापिका निरंजना कंवर, पूजा चौहान, योगिता बागड़ा, कीर्ति सांभरिया, संगीता शर्मा, दीपिका बैद, विनीता सैन, भावना टेलर, किरण पारीक, संगीता सोनी सहित कस्बेके अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे।