राजस्थान ग्राम सेवक संघ के प्रदेश व्यापी आह्वान पर 11 सूत्री मांग को लेकर स्थानीय ग्राम सेवको ने एक दिवसीय सांकेतिक धरना देकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन पे्रषित किया है। पंचायत समिति परिसर के सामने ग्राम सेवको ने नारे बाजी करते हुए विभिन्न मांगो को लेकर प्रदेश व्यापी आह्वान के तहत धरने पर बैठकर 11 सूत्री मांगों का समाधान कर ग्राम सेवको को राहत पहुचाने की मांग की है।
क्षेत्रीय ग्राम सेवक संघ के अध्यक्ष जीवणरा नेहरा व प्रांतीय प्रतिनिधि हंसराज मीणा के नेतृत्व में पंचायत समिति के अधिनस्थ ग्राम सेवको ने धरने का समर्थन करते हुए धरने पर बैठे। हंसराज मीणा, ठाकुरमल कताला, सोहनलाल प्रजापत, घनश्याम भाटी, उगमसिह, जुगलकिशोर, शभूसिह, जीवणराम नेहरा, रामानन्दन फलवाडिय़ा, गोविन्दसिह, दुलाराम भामू सहित अनेक ग्राम सेवक धरने पर बैठे।