धर्मानुरागी एवं समाजसेवी जाजोदिया का निधन समाज के लिए क्षति

स्थानीय वेंकटेश्वर फाउण्डेशन परिसर में वेंकटेश्वर मन्दिर के ट्रस्टी आलोक कुमार जाजोदिया के निधन पर शोक सभा आयोजित की गई। शोक सभा में आगन्तुकों ने स्व. जाजोदिया को धर्मानुरागी एवं समाजसेवी बताते हुए उनके असामयिक निधन को समाज के लिए क्षति बताया। स्व. जाजोदिया की स्मृति में आयोजित शोक सभा में आगन्तुकों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पाजंली अर्पित कर श्रद्धांजली दी।

दिन भर चली शोक सभा में पार्षद सिकन्दर अली खिलजी, परमानन्द मंगलुनिया, गिरधर गोपाल अग्रवाल, डा. सरोज कुमार छाबड़ा, डा. चैनरूप सेठिया, डा. एस. एन. बजाज, छगनलाल बोचीवाल, रामबाबू चाण्डक, बालचन्द जोशी, मोतीलाल चौधरी, लालचन्द जानूं, किशन जाखड़, रामाकिशन जांगीड़, मधुसूदन अग्रवाल, मांगीलाल पुरोहित, जगदीशसिंंह, भंवरलाल सहित अनेक गणमान्यजनों ने उपस्थित होकर स्व. जाजोदिया को श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस अवसर पर मन्दिर एवं ट्रस्ट के व्यवस्थापक मोहनसिंह राठौड़, मुकनसिंह, नथमल शर्मा, कमलसिंह, धनराज जोशी, शिवभगवान पारीक, रमेश पुजारी, अशोक पुजारी, अनिल पुजारी, पदमाराम, चम्पालाल, पप्पूसिंह सहित सम्पूर्ण स्टाफ ने भी श्रद्धांजली अर्पित की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here