
स्थानीय पुलिस ने अवैद्य शराब के साथ दो जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मोटरसाइकिल पर सवार सोलेन्द्रसिंह पुत्र सुगनसिंह तथा मनोहरसिंह पुत्र पूरणसिंह दोनो जाति राजपूत निवासीगण जिनरासर को भौजलाई की रोही में रोक कर एसआई सुन्दरमल ने तलाशी ली तो आरोपियों के कब्जे से 144 पव्वे देशी शराब के बरामद कर दोनो को गिरफ्तार कर लिया। अवैद्य शराब के आरोप में गिरफ्तार दोनो आरोपियों को सरदारशहर न्यायालय में पेश किया गया। जहां न्यायिक मजिस्ट्रैट ने आरोपियों को एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर सौंपे जाने के आदेश दिये। पुलिस ने मोटरसाइकिल जब्त कर ली है।