
रेलवे फाटक के पास हुए हादसे के लिए भाजयुमो के उपाध्यक्ष महेश जोशी, पार्षद मनोज पारीक एवं युवा नेता बनवारी गुरू ने रेलवे फाटक के पास खड़ी होने वाली निजी बसों के ठहराव को अनुचित बताया है। युवा नेताओं ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया है कि लिखित एवं मौखिक में बार-बार निवेदन करने के बाद भी पुलिस ने रेलवे फाटक के नजदीक खड़े होने वाले वाहनों को यहां से हटाने का कोई प्रयास नहीं किया।
युवा नेताओं ने बताया कि फाटक के नजदीक वाहनों के खड़े होने से दोनो ओर के वाहन चालकों को दूसरी ओर से आने वाले वाहन के बारे में जानकारी नहीं मिल पाती है और ना ही वे सामने से आने वाले वाहन को देख पाते हैं। युवा नेताओं ने कहा कि जबकि फाटक के पास पार्किंग स्वीकृत नहीं है, उसके बाद भी निजी बस मालिकों एवं चालकों द्वारा हठधर्मिता के साथ यहां अपनी बसों को खड़ा किया जाता है। युवा नेताओं ने प्रशासन से फाटक के नजदीक से निजी बसों की पार्किंग को बंद कराने की मांग की है।