सुजानगढ़ – छापर सड़क मार्ग पर गुलेरिया के पास अल्टो कार एवं ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में पिता-पुत्र सहित तीन जनों की दर्दनाक मौत हो गई। अल्टो कार छापर की ओर से आ रही थी तथा ट्रक सुजानगढ़ की ओर से जा रहा था, कि गुलेरिया के पास दोनो वाहन आमने- सामने टकरा गये। जिससे अल्टो कार में सवार ओमसिंह पुत्र गोमसिंह उम्र 36 वर्ष, फूलसिंह पुत्र मेघसिंह उम्र 50 वर्ष, बबलूसिंह पुत्र ओमसिंह उम्र 16 वर्ष सभी जाति राजपूत निवासीगण लुणासर तहसील रतनगढ़ की मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अल्टो कार चकनाचूर हो गई, जिसमें फंसे शवों को निकालने के लिए काफी कोशिश करनी पड़ी है।