
स्थानीय एफसीआई माल गोदाम के पास रविवार को एक निजी बस की टक्कर से मौत के आगोश में समाने वाले व्यक्ति की शिनाख्त दूसरे दिन भी नहीं हो पाई। मृतक की शिनाख्त के लिए पुलिस द्वारा भरसक प्रयास किये जाने के बाद भी सोमवार देर शाम तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस सूत्रों के अनुसार एफसीआई माल गोदाम के पास सालासर की ओर से आ रही एक निजी बस की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिसकी शिनाख्त नहीं हो सकी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक के दाहिने हाथ पर पिरथीराज नाम लिखा हुआ है। मृतक ने चौकड़ीदार फुलबाजू का शर्ट एवं क्रीमकलर की पेन्ट पहने हुए है। मृतक ने नोहर में बनने वाली जुतियां पांव में पहन रखी है। मृतक का कद करीब साढ़े पांच फुट है तथा सिर पर छोटे-छोटे बाल है और रंग गेंहुआ है। पुलिस ने मृतक का शव सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखा हुआ है।