स्थानीय श्रीमती केशरदेवी राज संजीवनी आरोग्य केन्द्र में जैन विश्व भारती के तत्वाधान में जीवन विज्ञान प्रेक्षाध्यान नि:शुल्क योग शिविर हनुमान धोरा स्थित भारत माता चौक में चल रहा है। शिविर में कैंसर, ह्रदय रोग, मोटापा, अनिद्रा, ब्लड प्रेशर, कब्ज, लकवा, माइग्रेन, नजला, जीर्ण ज्वर, स्नायु दुर्बलता, साइटिका, मधुमेह, बवासीर जैसे रोगों का नि:शुल्क इलाज किया जा रहा है। केन्द्र की संचालिका डा. सुनीता राज सोनी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर में भाग लेकर व्यक्ति जीवन को शांतिपूर्ण तरीके से जीने की कला सीख सकते हैं। शिविर का लाभ लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग पंहूच रहे हैं।