सैन समाज ने किया सीताराम गहलोत का अभिनन्दन

स्थानीय सैन भक्त मित्र मण्डल की गत दिवस जीवनमल मोयल की अध्यक्षता में आयोजित में समाजसेवी सीताराम गहलोत का अभिनन्दन किया गया। बैठक में समाज के मंत्री बजरंगलाल मोयल ने उपस्थित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों का परिचय करवाते हुए वर्ष 2012-13 में सैन मन्दिर के विकास कार्यों के लक्ष्य के बारे में जानकारी दी।

इस अवसर पर समाज अध्यक्ष जीवनमल मोयल, मंत्री बजरंगलाल मोयल, पूर्व अध्यक्ष भैंरूदान डूंखवाल, मदनलाल मोयल व उपाध्यक्ष गिरधारीलाल सामरिया ने शॉल ओढ़ाकर तथा प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर समाजसेवी सीताराम गहलोत का सम्मान किया।

बैठक में मंत्री बजरंग मोयल ने बताया कि गहलोत द्वारा सैन भक्त मित्र मण्डल – सुजानगढ़,  श्री सैन मन्दिर कोलकाता तथा सैन मन्दिर जैगणियां, के विकास में आर्थिक सहयोग देकर विकास करवाया। इस अवसर पर गहलोत ने सुजानगढ़ में सैन भवन बनवाने के लिए 6000 गज जमीन व एक लाख इक्यावन हजार रूपये देने की घोषणा की। सनद रहे कि गहलोत हमेशा से ही सैन बगीची, सैन छात्रावास तथा नगर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के विकास में सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here