भाजपा अनुसूचित मोर्चा के राष्टी्रय कार्यकारिणी सदस्य एवं पार्षद गणेश मण्डावरिया ने जिला कलेक्टर को पत्र प्रेषित कर कस्बे की खटीक बस्ती में टंकी का निर्माण करवाने व कस्बे में पेयजल सप्लाई नियमित करवाने की मांग की है। मण्डावरिया ने अपने पत्र में लिखा है कि खटीक मौहल्ले में करीब 12 महीने पहले टंकी गिर गईथी, जिसके कारण कस्बे के सात वार्डों में पेयजल सप्लाई बाधित हुई है, जिससे मौहल्लेवासी परेशान है। पत्र में लिखा है कि पानी की टंकी का निर्माण करवाने के लिए राशि आये हुए 6 माह हो जाने के बाद भी विभाग द्वारा टंकी का निर्माण नहीं करवाया जा रहा है। पत्र में सात दिनों के स्थान पर पेयजल सप्लाई दो दिन से करवाने की मांग भी की गई है।