निकटवर्ती ग्राम जिनरासर में श्री बालाजी बॉलीवॉल प्रतियोगिता आज गुरूवार से शुरू होगी। आयोजन समिति के उपाध्यक्ष कुन्दनमल स्वामी ने बताया कि बुधवार को जीनरासर में शुटिंग वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अभिनेष महर्षि करेंगे। स्वामी ने बताया कि उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान पूसाराम गोदारा व जिप सदस्य हिम्मतसिंह मालासी होंगे तथा शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप तोदी, जीनरासर सरपंच अनिता चौधरी, बैंक ऑफ बड़ौदा सुजानगढ़ शाखा के मैनेजर करणीसिंह राठौड़, सामाजिक कार्यकर्ता शिशपालसिंह, नरपत गोदारा, पूर्व सरपंच भगवानाराम डुकिया, पूर्व सरपंच सवाई सिंह शेखावत, भानीसरिया सरपंच दीवानसिंह तथा मोहनराम निठारवाल विशिष्ट अतिथि होंगे। प्रतियोगिता का सफल बनाने में आयोजन समिति अध्यक्ष सन्दीप भामू, उपाध्यक्ष रामवतार स्वामी, सचिव मुकेश कुमार भामू, चैनाराम कुल्हरी सहित अनेक कार्यकर्ता जुटे हुए हैं।