राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश सचिव इलियास खां ने रेल मण्डल बीकानेर के डीआरएम को पत्र लिखकर जोधपुर-हिसार सवारी गाड़ी में टी.टी. वर्ग द्वारा टिकट चैंकिंग के नाम पर वसूली करने एवं यात्रियों को परेशान करने की शिकायत की है। प्रदेश सचिव इलियास खां ने शिकायत में 30 अप्रेल को फिरोज खान एवं उसके साथ यात्रा कर रही परिवार की तीन महिलाओं के साथ टी.टी. स्टाफ सफी मोहम्मद, रियाज अहमद, सुरेन्द्र, रेहाना रियाज द्वारा गाली गलौच करने तथा महिलाओ के साथ बदसलुकी करने व हाथापाई करने और जेब से पैसे निकालने का आरोप लगाया है।
खान ने लिखा है कि ट्रैन में साथ यात्रा कर रहे जोधपुर हाईकोर्ट के वकील लोकेश रामधारी द्वारा बीच बचाव करने पर उसके साथ भी बदसलुकी की गई। शिकायत में टिकट चैकिंग के नाम पर टी.टी. स्टाफ द्वारा यात्रियों से नाजायज वसूली करने तथा यात्रियों को तंग व परेशान करने का आरोप लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।