यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही शुरू

जिला पुलिस अधीक्षक चूरू के निर्देशानुसार यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए स्थानीय पुलिस ने एम.वी. एक्ट के तहत 34 दुपहिया वाहनों को पकड़ा है। थानाप्रभारी सीआई जगदीश बोहरा ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार मंगलवार को यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए पकड़ी गई मोटरसाइकिलों में से 11 को सीज किया गया तथा नौ का चालान किया गया।

मंगलवार को यातायात प्रभारी जयसिंह ने तीन सवारी एवं बिना कागजात की दस मोटरसाईकिलों को पकड़ा था, जिनमें से दो को सीज किया गया तथा 8 का चालान किया गया। शेष 10 को सीआई जगदीश बोहरा ने पकड़ा। जिनमें से नौ सीज तथा एक का चालान किया गया। यातायात प्रभारी जयसिंह ने बताया कि बुधवार को अभियान के तहत तीन सवारी एवं बिना नम्बरी 14 मोटरसाईकिलों को पकड़ा। जिनमें से 4 को सीज किया गया तथा 10 का चालान किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here