
कस्बे की लाडनूं रोड़ पर पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय के सामने श्री बालाजी हॉस्पीटल का उद्घाटन पाबोलाव पीठाधीश्वर 1008 श्री कमलेश्वर भारती जी महाराज एवं पुलिस उपाधीक्षक नितेश आर्य एवं पूर्व प्रधान पुसाराम गोदारा ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर चैयरमैन कानाराम चन्देलिया, प्रतापसिंह चंदेलिया, व्यवस्थापक मानाराम बैन्धा, डा. वेदप्रकाश चौधरी, एम. डी. पूसाराम चन्देलिया, हरिराम बुरड़क, पूनमचन्द पारीक सहित श्रीबालाजी नर्सिंग कॉलेज के लेक्चरार, छात्र-छात्रायें एवं हजारों महिला एवं पुरूष उपस्थित थे। इस अवसर पर एम.डी. पूसाराम चन्देलिया ने बताया कि हॉस्पीटल में स्त्री एवं प्रसुति रोग, मेडिसिन सर्जरी एवं 24 घण्टे इमरजेन्सी सेवायें शुरू कर दी गई है। चन्देलिया ने बताया कि निकट भविष्य में हॉस्पीटल में कॉर्डियोलॉजी, नेत्र, नाक-कान व गला रोग के चिकित्सकों की सेवायें भी शुरू की जायेगी।