‘कथेसर’ के इंटरनेट संस्करण का लोकार्पण दक्षिणी कोरिया की गवांझू सिटी में 20 मई को होगा। गौरतलब है कि यह राजस्थानी की पहली ऐसी पत्रिका है जिसका हर अंक ऑनलाइन उपलब्ध रहेगा। दक्षिणी कोरिया में प्रवासी राजस्थानियों के संगठन राजस्थानी गौरव मंच की ओर से वहां के यॉन्गसूरी सभागार में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में मंच अध्यक्ष सुजानगढ़ वासी पीथाराम ज्याणी ‘कथेसर’ के इंटरनेट संस्करण का लोकार्पण करेंगे। इस कार्यक्रम कई वरिष्ठ कोरियन साहित्यकार तथा मंच के अन्य पधारिकारी भी शिरकत करेंगे। इसके बाद वहां राजस्थानी भाषा, साहित्य और संस्कृति विषय पर विचार गोष्ठी भी होगी।