फिसलने से मोटरसईकिल सवार की मौत

तहसील के बम्बू-साण्डवा सड़क मार्ग पर मोटरसाईकिल फिसलने से एक जने की मौत हो गई। साण्डवा पुलिस सूत्रों के अनुसार दानाराम पुत्र डूंगरराम जाट निवासी जाखासर ने रिपोर्ट दी कि कातर के पास ट्रैक्टर खराब होने के कारण हरदेवाराम पुत्र परमाराम जाट उम्र 20 वर्ष निवासी जाखासर ट्रैक्टर ठीक करवाने के लिए मिस्त्री लाने जा रहा था, कि बम्बू- साण्डवा सड़क मार्ग पर मोटरसाईकिल फिसलने से हरदेवाराम की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here