स्थानीय सिंधी समाज द्वारा झुलेलाल मन्दिर में भारतीय सिन्धु सभा राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष लेखराज एवं संगठन मंत्री मोहनलाल वाधवानी के सुजानगढ़ आगमन पर स्वागत किया गया। इस अवसर पर आयोजित बैठक में वीर शिरोमणी सिन्धुपति महाराजा दाहिरसेन के 1300 वें बलिदान दिवस को अजमेर में मनाने पर विचार करते हुए सभी से अजमेर चलने का आह्वान किया गया। सिन्धु सभा चूरू से आये जिला अध्यक्ष रमेश कलवानी, अमर मोटवानी, मोहनलाल कृपलानी, केवलचन्द भी उनके साथ थे।
बैठक में साधुराम जगवानी, अशेक अजवानी, हीरालाल भागवानी, लक्ष्मण भागवानी, जवाहर कटारिया, हरिश रावतानी, तोलाराम बिनवानी, राजकुमार मूलचन्दानी, चन्द्रभामन सचदेवा, लक्ष्मण खत्री, दिलीप बिनवानी, रामलाल जगवानी, रमेश माखिजा, दिलीप मूलचन्दानी, महेश बिनवानी, चूतन फुलवानी, दिलीप फुलवानी सहित समाज के अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे। सिन्धी समाज के नवयुवक मण्डल के अध्यक्ष नरेश जगवानी, महामंत्री खुशीराम चान्दरा व प्रचार मंत्री खुबचन्द माखिजा ने अतिथियों का स्वागत किया।