श्री गंगानगर के मेघराज जिन्दल चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से जरूरतमंद विद्यार्थियों को छात्रवृति देने के लिए रविवार को अग्रसेन भवन में फार्म जमा करने के लिए एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया। शिविर में छात्रवृति प्राप्त करने के लिए फार्म जमा करवाने वालों का सुबह से ही तांता लगा हुआ था, जो देर शाम तक अनवरत जारी रहा। शिविर देर शाम तक छात्रवृति लेने वालों के करीब 2000 से अधिक फार्म जमा किये गये। अग्रवाल समाज के जिला अध्यक्ष प्रदीप तोदी ने बताया कि वार्ड पार्षदों एवं सम्बन्धित समाजों के वरिष्ठ नागरिकों द्वारा फार्मों की जांच करवाई जायेगी।
प्रकल्प प्रभारी एवं समाज अध्यक्ष माणकचन्द सराफ के नेतृत्व में शिविर में प्रदेश उप मंत्री सन्तोष मंगलुनिया, प्रान्तीय उपाध्यक्ष अरविन्द जालान, जिला मंत्री मुरारी फतेहपुरिया, मंत्री जितेन्द्र मिरणका, भंवरलाल बगडिय़ा, सुरेश शोभासरिया, कमल कुमार पंसारी, सुरेश मोर, जितेन्द्र सराफ, सन्तोष कुमार बेडिय़ा, सांवरमल अग्रवाल, राजाराम फतेहपुरिया, राजेश चोटिया, मनोज मितल, सुनीता मितल, बसन्ती खेतान, सुलोचना अग्रवाल, सुरेन्द्र मिरणका, पवन पारीक, बजरंग सैन, सुभाष बगडिय़ा, ताराचन्द जालान, महेश सराफ, शंकरलाल अग्रवाल, राजकुमार सराफ, सांवरमल जालान, लालचन्द मितल, रामेश्वरलाल अग्रवाल, सहित समाज के अनेक लोगों ने अपनी सेवायें दी। शिविर में आदर्श विद्या मन्दिर विद्यालय, दयानन्द विद्या विहार, गुड शेपर्ड कान्वेन्ट स्कूल, मानव सेवा संस्थान के बच्चों ने भी अपनी सेवायें दी।