जिले के एक मात्र लवण उत्पादक क्षेत्र ताल छापर में शुक्रवार देर शाम को मुख्यमंत्री लवण श्रमिक कल्याण योजनान्तर्गत उद्योग विभाग की ओर से चयनित 45 लवण श्रमिकों को नि:शुल्क साईकिल प्रदान की गई। चयनित श्रमिकों में 13 महिला श्रमिक शामिल है। ताल छापर नमक उत्पादक समिति एवं मरूदेश संस्थान, सुजानगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित साइकिल वितरण समारोह के मुख्य अतिथि क्षेत्रिय विधायक एवं पूर्व शिक्षा, श्रम व रोजगार मंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल ने नमक श्रमिकों को साइकिलें भेंट की।
इस अवसर पर मेघवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्ववाली सरकार श्रमिकों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है, इसी कारण श्रमिकों के सहयोग एवं प्रोत्साहन के लिए कल्याणकारी योजनाओं को संचालन किया जाता है। मेघवाल ने कहा कि ताल छापर लवण क्षेत्र को ईको ट्यूरिजम के रूप में विकसित किया जाना चाहिए और वे इस हेतू राज्य सरकार से बात करेंगे। समारोह के विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधान पूसाराम गोदारा, राधेश्याम अग्रवाल, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक देवेन्द्र कुमार द्यूत, लवण क्षेत्र उत्पादक समिति के देवेन्द्र कुण्डलिया, आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।
आगन्तुक अतिथियों को स्वागत समिति के उपाध्यक्ष रामलाल पीपलवा, मंत्री दिनेश चाण्डक, अजय अग्रवाल, पार्षद प्रदीप दुद्योडिय़ा, कमला सिंघी, अरूणा कुण्डलिया, मदनलाल नाई, गोपाल मेघवाल, उद्योग निरीक्षक विनोद जांगीड़ आदि ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ उद्यमी कंचनदेवी पींचा ने की। जिला उद्योग प्रसार अधिकारी जितेन्द्रसिंह शेखावत ने आभार व्यक्त किया। मरूदेश संस्थान अध्यक्ष घनश्यामनाथ कच्छावा ने संचालन किया।