उपभोक्ता भण्डार के सेल्समैन की शिकायत

राजस्थान पेंशनर समाज के पूर्व सचिव नरसाराम फलवाडिय़ा ने पेंशन एवं पेंशनर्स वेलफेयर विभाग के सचिव एवं निदेशक को प्रेषित पत्र में शिकायत करते हुए लिखा है कि कस्बे के राजकीय अस्पताल परिसर में संचालित उपभोक्ता भण्डार में नियुक्त सेल्समैन वृद्ध एवं उम्रदराज पेंशनरों को मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना के काऊण्टर से दवा लेने का दबाव डालकर उन्हे बार-बार चक्कर लगवा रहा है। जबकि स्थानीय उपभोक्ता भण्डार ने खुले बाजार में बिक्री करने का गोरखधन्धा चालू कर रखा है। पत्र में उपभोक्ता भण्डार के अधिकृत काऊण्टर पर चल रहे ब्लैक धन्धे पर अंकुश लगाकर सेल्समैन की प्रेक्टिस पर रोक लगाने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here