चोरियों का खुलासा करने एवं चोरों को पकडऩे की मांग

कस्बे में लगातार हो रही चोरियों का खुलासा नहीं होने से आजिज कस्बे के स्वर्णकार समाज के लोगों ने पुलिस उपाधीक्षक नितेश आर्य को ज्ञापन सौंपकर चोरियों का खुलासा करने तथा आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।

श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष बुद्धिप्रकाश सोनी एवं सुजानगढ़ सर्राफा एसोशियसन के अध्यक्ष मुरलीमनोहर सोनी के नेतृत्व में संयोजक शिवकुमार सोनी, मंत्री मदनलाल सोनी, सत्यप्रकाश कुल्थिया, अशोक कठातला, सुनील मौसुण, अरविन्द सोनी, रमेश सोनी,झाबरमल सोनी, बृजकिशोर सोनी,सुरेश सोनी, नारायण धुपड़श्यामसुन्दर मौसुण, चन्दनमल डांवर, लुणाराम जोड़ा, विनोद कुमार धुपड़, राजेन्द्र भामा सहित स्वर्णकार समाज के अनेक लोग शामिल थे। इससे पूर्व स्वर्णकार समाज भवन में एकत्रित होकर समाज के लोग पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय पंहूचे। कार्यालय के समक्ष भी स्वर्णकार समाज के लोगों ने जमकर नारेबाजी करते हुए चोरों को गिरफ्तार करने एवं चोरी गये माल की बरामदगी करवाने की मांग की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here