आगामी 14 से 1 जुन तक कस्बे के रेलवे स्टेशन के सामने स्थित सियाराम बाबा की बगीची में आयोजित होने वाली श्री रामकथा की तैयारियों को लेकर बगीची परिसर में जयपुर के केलगिरी आश्रम के महन्त रामरतनदास जी महाराज के सानिध्य एवं महन्त रामआधारदास जी महाराज, काशीपुरीश्वर आश्रम के महंत स्वामी कानुपरी जी महाराज, इन्द्रगिरी आश्रम के महन्त भगवानदास जी महाराज, धनंज्जय गिरी जी महाराज की उपस्थिति में आयोजित बैठक में संयोजक सुभाष बेदी ने बताया कि श्रीश्री 1008 परमपूज्य संत सियाराम बाबा की मुर्ति के अनावरण के उपलक्ष में आयोजित रामकथा का रसास्वादन परणव आश्रम गनेड़ी के महन्त निवृतिनाथ महाराज करवायेंगे।
बेदी ने बताया कि अगुणा बाजार स्थित लक्ष्मीनारायण मन्दिर से कथा स्थल सियाराम बाबा की बगीची तक कलश यात्रा निकाली जायेगी। बैठक में बद्रीप्रसाद बोचीवाल, सूर्यप्रकाशसिंह मावतवाल, नरेन्द्रसिंह भाटी, माणकचन्द सराफ ने भी अपने विचार व्यक्त किये। उपस्थित संतों ने आर्शीवाद देते हुए अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को जोडऩे एवं उत्साह के साथ भाग लेने का आह्वान किया। इस अवसर पर बाबूलाल मोदी, इन्द्रचन्द स्वामी, शेरसिंह यादव, नथमल योगीराज, चिंरजीलाल स्वामी, गुलाबचन्द सैनी, बाबूलाल जांगीड़, मधुसुदन अग्रवाल, नारयण बेदी, प्रमोद कुमार राठी सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे।