पंजीयन प्रमाण पत्र किये वितरित

राजस्थान मदरसा बोर्ड द्वारा पंजीकृत मदरसों को क्षेत्रिय विधायक मा. भंवरलाल मेघवाल ने पंजीयन प्रमाण पत्र वितरित किये। पंजीकृत मदरसा अनवारे मुस्तफा, अंजुमन रफाहे आम, डी.एम.बी. पब्लिक स्कूल, मदरसा फैजाने इस्लाम के सदरों को पंजीयन प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए क्षेत्रिय विधायक मा. भंवरलाल मेघवाल ने कहा कि सरकार चाहती है कि अल्पसंख्यक समुदाय को वर्तमान युग के अनुसार आधुनिक शिक्षा सुविधा प्राप्त हो, इस कारण पंजीकृत मदरसों को पैराटीचर, पोषाहार, कम्प्यूटर एवं नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकों की सुविधायें सरकार प्रदान करती है।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी असगर अली जोईया ने अल्पसंख्यकों के लिए सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर कांग्रेस के जिला प्रवक्ता मो. इदरीश गौरी, शहर ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप तोदी, नगर अध्यक्ष रामवतार मंगलहारा, हाजी शम्सूद्दीन स्नेही, मो. असलम मौलानी, राज. मदरसा पैराटीचर संघ के अध्यक्ष सैयद अली हसन, मो. खालिद गौरी, जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ महामंत्री अयूब नसवाण, असगर अली राईन, मो. युसुफ भाटी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

3 COMMENTS

  1. Dear irfan, please give us the news about mahesh mali scandal. what process is going on by court or police.
    please inform us. i am daily reader of sujangarhonline…
    u guys doing great job… best of luck.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here