राजस्थान मदरसा बोर्ड के जयपुर में निर्माणाधीन भवन के 12 मई के होने वाले शिलान्यास समारोह में भाग लेने के बारे में चर्चा करने के लिए कस्बे के जामिया हासमिया अहले सुन्नत मदरसे में मदरसा पैराटीचर्स एवं मदरसा अध्यक्षों की बैठक का आयोजन पर-ए-तरकीत सैयद जहूर अली की सदारत में हुआ। बैठक में पैराटीचरों की समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक में जयपुर से आये अब्दुल मुगनी, हाजी शम्सूद्दीन स्नेही, मोहम्मद सफी खिलजी, सैयद अली हसन, मो. रफीक अतारी, इस्लाम खान, हसन राजा, मो. असलम टाक, इमरान अहमद, मो. सलीम, बाबू भाई जिनवा ने भी अपने विचार व्यक्त किये।