पिछले एक सप्ताह से सूर्य तेज तपस के चलते ताप में आई वृद्धि को गुरूवार को अचानक हुई मामूली बरसात से लोगो को राहत मिली है। मौसम का मिजाज बदलने से मौसम खुशनुमा हो गया। गुरूवार को निकटवर्ती ग्राम गुलेरिया में दोपहर को तेज हवाओं के साथ ओले गिरने के भी समाचार मिले है। सालासर थाना क्षेत्र के आस-पास के गांवो में भी मामूली बरसात होने से गर्मी से राहत मिली है।