रेल सेवा नियमित व विस्तारित करने की मांग

कस्बे के वरिष्ठ नागरिक पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष हाजी गुलाम सदीक छींपा, शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष सत्यनारायण खखोलिया, राजस्थान पेंशनर समाज के पूर्व सचिव नरसाराम फलवाडिय़ा व चूरू जिला विकास परिषद के अध्यक्ष बाबूलाल दूगड़ डी.आर.एम. उत्तर रेलवे जोधपुर को संयुक्त रूप से पत्र प्रेषित कर जोघपुर-दिल्ली रेल सेवा को नियमित कर हरिद्वार तक विस्तारित एवं नियमित करने की मांग कते हुए पत्र में लिखा है कि इस विस्तार से जोधपुर, डेगाना, डीडवाना, लाडनूं, सुजानगढ़, रतनगढ़, चूरू सहित आस-पास के कस्बों एवं गांवों से हरिद्वार तक जाने वाले यात्रियों को सुगम, सरल व सस्ता साधन उपलब्ध हो सके।

पत्र में काठगोदाम-रानीखेत से जोधपुर अस्थाई चलाई जाने वाली ट्रेन को वाया रतनगढ़, सुजानगढ़, डेगाना, जोधपुर हो कर चलाने की मांग करते हुए लिखा है कि इससे अन्य राज्यों व प्रांतो से आने वाले यात्री सिद्धपीठ सालासर धाम, दक्षिण भारत के कलाकृतियों से निर्मित वैंकटेश्वर मन्दिर, काले हरिणों के लिए एशिया प्रसिद्ध ताल छापर अभ्यारण्य व जैन विश्व भारती शिक्षण संस्थान के दर्शनीय स्थानों को देख सके व यात्रा सुगम हो सके। पत्र में जमूतवी-बांद्रा टर्मिनल के फेरे बढ़ाकर सप्ताह में दो दिन करने की मांग भी की गई है।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here