
राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के तहसील अध्यक्ष रामनारायण पुनियां व तहसील मंत्री कमलकुमार मीणा के नेतृत्व में ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी रामनिवास घोटिया को ज्ञापन सौंपकर शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के बारे में चर्चा की। जिस पर बीइइओ रामनिवास घोटिया ने शिक्षकों को समस्याओं के समाधान का आश्वासन किया।
वार्ता के दौरान संघ के सुरेश जानू, ओमप्रकाश माली, मोतीलाल हरिजन, सोहन गोदारा, मूलाराम जाट, रामचन्द्र भामू, नेमीचन्द बेनीवाल, त्रिलोकचन्द किलका, भंवरलाल पाण्डर, महेन्द्र फिड़ौदा, रामचन्द्र नायक, मांगीलाल कताला, बनवारीलाल कुल्हरी, नेमीचन्द प्रजापत आदि शिक्षक शामिल थे।