स्थानीय पुलिस थाना प्रभारी सीआई जगदीश बोहरा ने एक म्यूजिक सेन्टर पर मंगलवार शाम को छापा मारकर अश्लील सीडी बरामद की। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीआई जगदीश बोहरा ने सिंघी मन्दिर के पीछे पुजारी मार्केट के पास स्थित आसमां म्यूजिक सेन्टर पर छापा मारकर अश्लील सीडी बेचने के आरोप में सलमान पुत्र ज्यान मोहम्मद छींपा निवासी वार्ड नं. 10 सुजानगढ़ को गिरफ्तार कर किया।