राज्य सरकार के आदेश एवं जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार पोलीथिन थैलियों के खिलाफ कस्बे में अभियान चलाया गया। तहसीलदार महेन्द्रसिंह चौधरी की अगुवाई में नायब तहसीलदार सुभाषचन्द्र, अधिशाषी अधिकारी भगवानसिंह, राजस्व निरीक्षक सांवरमल जांगीड़, गिरदावर शिवकुमार शर्मा, एएसआई हणुताराम मांझू सहित नगरपालिका के स्टाफ ने पुलिस जाप्ते के बीच 40 किलो पॉलिथिन की थैलियां जब्त की। प्रशासन द्वारा अभियान शुरू करने से व्यापारियों में हड़कम्प मच गया और व्यापारियों ने पॉलिथिन की थैलियों को अपनी दुकान से हटाना शुरू कर दिया।