राजस्थान पेंशनर समाज के पूर्व सचिव नरसाराम फलवाडिय़ा ने निदेशक एवं राज्य लोक सूचना अधिकारी, पेंशन एवं पेंशनर्स वेलपफेयर विभाग,जयपुर को पत्र प्रेषित कर छठे वेतन 2008 में 75 से 80 वर्ष आयु के बीच राज्य पेंशनरों को 10 प्रतिशत अतिरिक्त पेंशन का प्रावधान सुनिश्चित करने की मांग की।