स्थानीय लुहार गाडा स्थित अक्षय कृपा नर्सिंग प्रशिक्षण संस्थान में नर्सिंग डे पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि डॉ. दिलीप सोनी ने नर्सिंग सेवा के सिद्धांतो का जानकारी देते हुए कहा कि छोटे-छोटे कार्य से ही इंसान महान बन सकता है। नर्सिंग सेवा से बढकर कोई सेवा नही होती । संगोष्ठी की अध्यक्षता सुखाराम बिजारणियां ने की। विशिष्ट अतिथि डॉ. विजय चौधरी, धमेन्द्र कीलका, शंकर स्वामी, डॉ. एस एन जागीड़ थे। संस्थान के निर्देशक धमेन्द्र कीलका ने कन्या भ्रूण हत्या पर अपने विचार रखे। संगोष्ठी में प्रशिक्षार्थी संतोष सारण व अरूणा , देवा नायक ने भी विचार प्रकट किये। कार्यक्रम का संचालन राकेश कुमार प्रजापत ने किया।
इसी प्रकार मारूति अनुकम्पा इन्स्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग कॉलेज में मिस फ्लोरेन्स नाइटन्गल के जन्मदिन को नर्सिंग डे के रूप में मनाया गया। पालिकाध्यक्ष डॉ. विजयराज शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्था के निर्देशक रामबिहारी पुजारी थे जबकि विशिष्ट अतिथि सुधीर जोशी, सम्पत पथानियां थे। मुख्य अतिथि ने कहा कि नर्सिंग का कोर्स कर समाज की सेवा कि जा सकती है। इस अवसर संस्था के छात्र-छात्राओ ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुति किये तथा परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्रो को पुरस्कृत किया गया। इससे पूर्व में जीएनएम के छात्रो को शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर मनीष राजपुरोहित, दिपेन्द्र, विकास, रेखा सहित अनेक विद्यार्थी उपस्थित थे। इसी प्रकार श्री बालाजी नर्सिग संस्थान में भी नर्सिंग डे मनाया गया। पंचायत समिति से रैली निकाली गई । जो शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए सरकारी अस्पताल पहुची।